पटना रेल पुलिस पर हमला करने वाला 9 शराब माफिया गिरफ्तार:- पटना रेल SP अमृतेंदु शेखर ठाकुर



पटना रेल पुलिस पर हुए हमले मामले में रेल पुलिस ने 9 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. इसे लेकर रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकर ने सीधे तौर पर कहा है कि 8 अप्रैल को परसा रेलवे स्टेशन पर शराब तस्कर के द्वारा शराब की तस्करी किए जाने की सूचना मिली थी इस दौरान रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शराब तस्करों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन शराब तस्करों ने पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया जिसके कारण कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे और अपराधी मौके से फरार हो गए थे। हालांकि स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरा समेत अन्य सोर्स के माध्यम से 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है जो सभी शराब तस्कर हैं और उन गिरफ्तार सभी शराब तस्करों के पास से 220 लीटर के आसपास विदेशी शराब की बरामद की गई है हालांकि इस पूरे मामले को लेकर अभी अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है की शराब तस्कर किस शराब की सप्लाई देने जा रहे थे रेल पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।।

  

Related Articles

Post a comment