बेगुसराय में बिहार बार काउंसिल चुनाव में 90% वकील ने अपना मतदाता किया


नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर



बेगुसराय में बिहार बार काउंसिल का चुनाव वुधवार को संपन्न हुई ।बेगूसराय जिला न्यायालय में दो मतदान केंद्र बनाए गए थे ।जिला वकील संघ और जिला अधिवक्ता संघ में एक-एक मतदान केंद्र बना हुआ था।वोटर लिस्ट के क्रमांक संख्या 1 से लेकर 599 तक के मतदाता ने जिला वकील संघ में अपना मतदान किया। जबकि वोटर लिस्ट के क्रमांक 600 से लेकर 1019 तक के मतदाता जिला अधिवक्ता संघ में अपना मतदान किया। दोनों मतदान केदो पर चुनाव शांतिपूर्ण रही। सुबह 10 बजे से ही वकील मतदाता की लंबी कतार मतदान केंद्र पर देखने को मिला। मतदान केदो पर मतदाताओं ने चुप्पी साध रखी थी और अपने-अपने पसंद के उम्मीदवार को अपना मत देकर सीधे चलते बने। वोटरों की कुल संख्या 1019 थी जिसमें लगभग  850 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया।मत पत्र पर पीठासीन पदाधिकारी के  हस्ताक्षर नहीं होने पर थोड़ा सा विवाद और नोकझोंक हुई। परंतु बाद में पीठासीन पदाधिकारी सह अध्यक्ष संजीत कुमार ने मामले को शांत कराया और पुनः मतदान चालू किया गया। जिला वकील संघ के अध्यक्ष सह पीठासीन पदाधिकारी बैजनाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि चुनाव बिल्कुल शांतिपूर्ण ढंग से कराई गई है लोगों को किसी प्रकार का कोई शिकायत नहीं रहा है। मतदान लगभग 5 बजे शाम तक चली

  

Related Articles

Post a comment