

गंगा में डूबने से 22 वर्षीय युवक की मौत ।
- by Raushan Pratyek Media
- 22-Oct-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
एसडीआर एफ द्वारा शव की तलाश जारी . परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल . छठ पर्व में आया था घर . बहन की शादी की थी तैयारी .
कटिहार जिला के बरारी थानान्तर्गत प्रखंड के पूर्वीबारीनगर पंचायत के वार्ड 4 कुँवर टोला का मेहनत कश मजदूर दिव्यांग जमादार पासवान का ज्येष्ठ पुत्र 22 वर्षीय भविष्य कुमार जो गुजरात से मजदूरी कर छठ में घर आया था . स्पर संख्या 6 गंगा नदी में स्नान करने के क्रम में डूबने से मौत हो गई . भविष्य कुमार के डूबने की खबर चारो ओर आग की तरह फैल गई . पूरा गाँव घटना स्थल पर जमा हो गया . स्थानीय गोताखोर ने खोजबीन की कोई फायदा नही हुआ . घटना स्थल पर सीओ मनीष कुमार ,थानाध्यक्ष सुमेश कुमार सदल बल कैम्प किये हुए है . एसडीआर एफ टीम दो मोटर बोट से शव की तलास में लगी है . स्पर 6 गंगा किनारे हजारों की संख्या में गाँव के लोग जमा है . प्रशासन मुस्तैदी से लगी हुई है . परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था . प्राप्त जानकारी के अनुसार भविष्य कुमार अपने माता पिता परिवार का इकलौता कमाने वाला पुत्र था . जो गुजरात में मजदूरी करता था . छठ पूजा में वह घर आया था . दीपावली मनाने के बाद सुबह करीब सात बजे अपने तीन दोस्तो संग गंगा स्वान करने स्पर 6 पर चला गया . जहाँ काफी संख्या मे नावें लगी है . स्नान करने नदी में गया कि पाँव फिसले के कारण वह गहरे पानी में चला गया . तभी उसके साथी ने देखा कि भविष्य का हाथ पानी के उपर हिलने लगा बचाने की कोशिश करने की हिम्मत जुटाया लेकिन सब कुछ खत्म हो गया . गाँव वालो को सूचना दी . दिव्यांग जमादार पासवान के डूबने की सूचना मिलते ही हजारों लोग जमा हो गये . नही में खोजना शुरू किया . पुत्र भविष्य कुमार अपनी बहन की शादी की तैयारी में जुटा था . गरीब मेहनत करने वाला परिवार का जवान बेटा की मौत से पूरा गाँव में सन्नाटा पसर गया . घटना पर नारायण पासवान , नीरू यादव सुबह से लगे रहे . वहीं गुणसागर पासवान , मनोज कुशवाहा , संजू सिंह , तनवीर आलम , मसकुर आलम , त्रिपुरारी कुंवर आदि ने घटना पर दुःख जताया . देर संध्या तक शव की तलाश जारी रही . लोगों की भीड जमी रही . गाँव में मातमी सन्नाटा रहा ।।

Post a comment