लखनपुर कमला धार में 65 वर्षीय वृद्ध की डूबने से हुई मौत।



 लखनपुर गांव में पानी में डूबे वृद्ध व्यक्ति के शव से लिपट कर रोते बिलखते परिजन। 


 हसनगंज. प्रखंड के जगरनाथपुर पंचायत अंतर्गत लखनपुर गांव कमला धार में शनिवार को भैंस चराने नदी के उस पार गए एक 65 वर्षीय वृद्ध की संध्या लौटने क्रम में पांव फिसल जाने से नदी में डूब जाने से मौत हो गई. मौके पर नदी में शनिवार की देर रात्रि तक काफी खोजबीन करने के बाद शव बरामद नहीं हो सका.  मौके पर रविवार की सुबह स्थानीय गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से शव बरामद की गई. शव के बरामद होते ही परिजनों में हाहाकार मच गया. जिसको लेकर मृतक के पुत्र गोपाल कुमार महतो, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार मंडल व स्थानीय ग्रामीण राजकुमार महतो ने बताया कि शनिवार को 65 वर्षीय वृद्ध मटरु महतो प्रतिदिन की भांति अपने भैंस को चारा खिलाने के लिए कमला नदी के उस पार गए हुए थे कि लौटने क्रम में पांव फिसल जाने से नदी में डूब गए काफी खोजबीन के बाद शव बरामद नहीं हो पाया. मौके पर दुसरे दिन रविवार को सुबह-सुबह स्थानीय गोताखोरों व ग्रामीणों की मदद से शव को बरामद किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन कमला नदी में इस पार से उस पार आने जाने के क्रम में जान माल का नुकसान होते रहता है. बताया हमलोगों का खेती बाड़ी नदी के उस पार पड़ता है. इसलिए हमलोगों को प्रतिदिन नदी आर पार करना पड़ता है. लोगों ने बताया कई बार विभागीय स्तर पर पुल की मांग की गई लेकिन आज तक पुल का निर्माण नहीं हो सका. ग्रामीणों ने स्पष्ट तौर पर बताया पुल नहीं रहने के कारण इस पार से उस पार जाने के क्रम में जान माल का खतरा होते रहता है. मौके पर मामले को लेकर सीओ उदय प्रसाद व थानाध्यक्ष अनीश कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजकर कारवाई में जुटे हुए दिखे. मौके पर सीओ उदय प्रसाद ने बताया कि नदी में डूबने से एक 65 वर्षीय वृद्ध मटरु महतो की मौत हुई है. पोस्टमार्टम होने के बाद आपदा तहत सरकारी मुआवजे के तौर पर चार लाख की राशि सहायता स्वरुप जल्द प्रदान की जाएगी. साथ ही घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


रिपोर्ट --- नवाज शरीफ

  

Related Articles

Post a comment