पटना में भीड़ भार इलाके में हाथ साफ करने वाली महिला चोर गिरफ्तार।।




राजधानी में भीड़ भार वाले इलाके में सेंधमारी कर लोगों के पर्स और मोबाइल पर ब्लेड कटर महिला गिरोह के सदस्यों द्वारा घटना को अंजाम देते भीड़ के हत्थे एक महिला को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र इलाके के हथुआ मार्केट के ठीक आपोजिट साइड का है जहां मंगलवार को सड़क किनारे एक पीड़िता के हाथ से नकाब पहनी महिला को मोबाइल छीन कर फरार होते रंगे हाथों पकड़ा गया और हंगामा किया जिसे देख स्थानीय लोगों ने जमकर धुनाई कर आरोपित महिला को को पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल आरोपित महिला से पुलिस की तलाशी में पीड़िता का मोबाइल और एक ब्लेड का टुकड़ा बरामद हुआ ।गिरफ्तार महिला का नाम आलमगंज निवासी खुशबू प्रवीण बताया है फिलहाल पुलिस ने आरोपित महिला से पूछताछ की है जिससे पुलिस को इस गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी मिली है वही आरोपित महिला को दर्ज fir पर न्यायालय के समक्ष पेश कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी है।।

  

Related Articles

Post a comment