काढ़ागोला से 51 तीर्थयात्री का जत्था खांटू श्याम के दर्शन को बुधवार इन्टरसिटि ट्रेन से रवाना हुआ.

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट




कटिहार जिला के बरारी  प्रखंड क्षेत्र के काढ़ागोला से श्याम भक्त का जत्था बुधवार सुबह इन्टरसिटि ट्रेन से रवाना हुआ. श्याम भक्त श्रद्धालु राजेश चौधरी , अंकित अग्रवाल , राजीव चौधरी , मनीष अग्रवाल , मणि यादव , बंटी यादव , आदित्य अग्रवाल , बिट्टू चौधरी , ऋषभ अग्रवाल , सौरव चौधरी , राजीव चौधरी सहित इक्यावन श्रद्धालु का जत्था सुबह काढागोला स्टेशन से कटिहार पटना इंटरसिटि एक्सप्रेस से लोगों ने रवाना किया. श्याम भक्त अंकित अग्रवाल ने आदि ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी काढागोला गुरुबाजार से भारी जत्था खांटू श्याम के दर्शन करने राजस्थान के लिए पटना से ट्रेन पकड़कर जायेंगे . भक्ति भाव के साथ दर्शन एवं आराधना कर कष्ट निवारण की दुआ करेंगे . समाज में सुख समृद्धि हो कामना करेंगे .

  

Related Articles

Post a comment