60 सिख तीर्थ यात्री का जत्था हजुर साहिब पंजाब के लिए इंटरसिटी ट्रेन से पटना रवाना हुआ
- by Raushan Pratyek Media
- 14-Dec-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत 60 सिखों का जत्था शुक्रवार को प्रातः कटिहार पटना इन्टरसिटि ट्रेन से पटना के लिए रवाना हुआ . ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरु बाजार काढागोला साहिब के प्रधान सरदार रंजीत सिंह , महासचिव एन सिंह , उपाध्यक्ष अर्जन सिंह , कोषाध्यक्ष भगत सिंह , हेड ग्रंथी भाई सुरजीत सिंह , गोपाल सिंह आदि ने तीर्थ यात्रा पर जा रहे उचला जत्थेदार निक्कू सिंह सहित जत्था को चाय नास्ता करा इंटरसिटि ट्रेन पर चढ़ा कर रवाना किया . 60 सिख जत्था के जत्थेदार सरदार निक्का सिंह को शिरोपा देकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटि ने नेक कार्य लिए आभार जताया . वहीं जत्थेदार निक्कू सिंह ने बताया कि सिख जत्था की तीर्थ यात्रा सचखंड हजूर साहिब के लिए जा रहे है जहाँ सिख गुरु साहिबान की कुर्बानी , शहीदी स्थल का भ्रमण एव पावन धरती को नतमस्तक होकर खुद पवित्र करना है . इलाके की संगत पावन पवित्र तीर्थ यात्रा पर जाने के क्रम में गुरूद्वारा नौंवी पातशाही भवानीपुर प्रबंधक एवं संगतो के द्वारा स्वागत ने विभोर कर दिया .


Post a comment