तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने युवक को मारा धक्का मौके पर मौत, ड्राइवर गिरफ्तार।।


पटना राजधानी से बड़ी खबर आ रही है आपको बता दे कि पिछले दिनों  21.11.24 को समय करीब 15:30 बजे रामजी चक दीघा नहर रोड के पास एक मोटर साईकिल चालक अभिनव आशुतोष पिता कुमार आशुतोष पता-वीनसम ईम्पायर अपार्टमेंट गोला रोड पटना को एक ट्रैक्टर चालक द्वारा तेजी व लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हुए धक्का मार दिया गया था,जिसके कारण मोटर साईकिल चालक की घटनास्थल ही मृत्यु हो गई थी और ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया था। घटना के पश्चात मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर वादी के लिखित आवेदन (फर्दब्यान) के आधार पर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया तथा अनुसंधान के दौरान CCTV फुटेज का अवलोकन कर तकनीकी अनुसंधान कर धक्का मारने वाले ट्रैक्टर और उसके चालक का पहचान किया गया और छापेमारी कर धक्का मारने वाले ट्रैक्टर के चालक को दिनाक-29.11.24 को समय 18:30 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है एवं दुर्घटना कारित ट्रैक्टर को जप्त कर  गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया, वही पत्रकारों से बात करते हुए ट्रैफिक थाना अध्यक्ष बृजेश चौहान ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रमेश कुमार  है और उसकी उम्र लगभग 36 वर्ष है उन्होंने बताया कि रमेश के पिता का नाम बालदेव सिंह है जो यापुर थाना-मनेर के रहने वाले हैं इस पूरे मामले पर पटना ट्रैफिक थाना अध्यक्ष बृजेश चौहान ने क्या कुछ कहा देखिए हमारी पूरी रिपोर्ट !

  

Related Articles

Post a comment