

मुजफ्फरपुर में चुनाव करा कर लौट रहे जवानों की बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर, कई जवान घायल
- by Raushan Pratyek Media
- 15-May-2024
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में जवानों से भरी बस और ट्रक की टक्कर में दर्जनों जवान हुए घायल।आधा दर्जन जवान गंभीर रूप में जख्मी।घटना जिला के सकरा थाना क्षेत्र एनएच 28 की बताई जा रही है।बताया गया है कि चौथे चरण की चुनाव करा कर लौट रहे जवानों से भरी एक बस और ट्रक में आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई है जिसमें बस में बैठे दर्जनों जवान जख्मी हो गए हैं।जिसके आधा दर्जन गंभीर रूप में जख्मी हो गए।दुर्घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया हुआ है।इस घटना के सूचना मिलते ही सकरा की पुलिस दल बल के साथ मौक़े पर पहुंच करके घायल जवानों को इलाज के लिए सकरा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है।घटना मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सबहा और सुजावलपुर चौक के बीच NH 28 पर की बताई गई है।
इस मामले में डीएसपी ईस्ट टू मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि सूचना प्राप्त हुई थी कि चुनाव करा कर लौट रहे जवानों से भरी बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई है जिसमें कई जवान घायल हो गए हैं।सूचना मिलते ही घटना स्थल पर सकरा थाना की टीम पहुंचकर घटना में घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। सभी घायल का इलाज कराया जा रहा है.

Post a comment