

पटना मध निषेध सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश द्वारा भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया।।
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Dec-2024
- Views
नव वर्ष को लेकर पिछले कई दिनों से लगातार मध्य निषेध विभाग के द्वारा शराब माफियाओं पर जबरदस्त शिकंजा कसा जा रहा है , बीती रात जहां मध्य निषेध विभाग के द्वारा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया था तो वही आज दोपहर के लगभग 1:00 बजे मध्य निषेध विभाग के अधिकारियों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पटना के एलसीटी घाट स्थित मरीन ड्राइव पर आज मध्य निषेध विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब माफियाओं को खदेड़ कर पकड़ा । आपको बता दे की मध्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक होंडा सिटी कार से शराब की खेप पटना लाई जा रही है । इसके बाद मध्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश के आदेश पर निरीक्षक कुलवंत कुमार के नेतृत्व में इस छापेमारी को लेकर एम्स गोलंबर पर पूरी टीम मुस्तैदी से लग गई थी। हालांकि शराब माफिया की गाड़ी वहां से भागने में सफल हो गई थी, जिसके बाद मध्य निषेध विभाग की पूरी टीम ने उस गाड़ी का पीछा करना शुरू किया और जेपी सेतु के टीम को पहले से फोन कर सूचित करते हुए उस गाड़ी का पीछा करने लगे , इधर जैसे ही शराब माफिया की गाड़ी जेपी सेतु होते हुए मरीन ड्राइव पर पहुंचा , तब जेपी सेतु की टीम भी साथ हो गई और दोनों टीम ने खदेरते हुए उस शराब माफिया के गाड़ी को एलसीटी घाट के पास घेड़कर पकड़ लिया। आपको बता दे की जप्त गाड़ी होंडा सिटी कार है जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL4C AN-3752 है, जब उक्त गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें से कुल 144 बोतल ओल्ड मोंक रम नामक अंग्रेजी शराब को बड़ामद किया गया। वही पत्रकारों से बात करते हुए मध्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने कहा कि जप्त की गई शराब की कीमत लगभग 1 लाख से सवा लाख रुपया है । उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है एक रोहित कुमार जो की कुर्जी के रहने वाले हैं वही दूसरा राजेश पाल जो की दानापुर का रहने वाला है। इस पूरे छापेमारी के क्रम में मध्य निषेध विभाग के निरीक्षक कुलवंत कुमार सहित ASI शशि ठाकुर, साहब गुप्ता ,ब्रजकिशोर ठाकुर और सुनील कुमार का काम काफी तारीफ ए काबिल है !

Post a comment