काढ़ागोला गंगा घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिलान्तर्गत बरारी प्रखंड का एतिहासिक काढ़ागोला गंगा घाट लाखों श्रद्धालुओं ने माघ पूर्णिमा को आस्था की डुबकी लगाई. प्रशासनिक व्यवस्था में काफी कमी दिखाई दी. शनिवार की संध्या से ही श्रद्घालुओं का लगातार गंगा दार्जलिंग सड़क से आना जारी रहा. गंगा स्नान श्रद्धालु को बरारी हाट से सिवाना की ओर मोड़ा गया जो घुसकी, पटेसरी, भण्डारतल, उचला होकर काढ़ागोला घाट पहुंचे. गंगा स्नान घाट की व्यवस्था देख काफी राहत में थे श्रद्धालु. जबकि स्पर आठ के पास मल जैसा गंदगी से श्रद्धालु को परेशानी भी हुई. गंगा स्नान कर श्रद्धालु गंगा दार्जलिंग सड़क से फूलवरिया,गेड़ाबाड़ी, समेली,डुमर, पूर्णिया,अररिया, नेपाल आदि से आये लोग रवाना होते रहे. माघ पूर्णिमा पर मेला का आयोजन भी किया गया है जो सरकारी मेला है. श्रद्धालु मन्नत के अनुसार पाठा भी गंगा में चढ़ाते है जो मेला मालिक का होता है. भारतीय संवत्सर का ग्यारहवां चंद्रमास एवं दसवां सौरमास माघ कहलाता ह्रै. इस महीने में मघा नक्षत्रयुक्त पूर्णिमा होने से इसका नाम माघ पड़ा. पद्यपुराण, निर्णयसिंधु में कहा गया ह्रै कि माघ पूर्णिमा के दिन स्वंय भगवान विष्णु गंगाजल में निवास करते हैं. इस दिन गंगा स्नान करने से पापों से मुक्ति एवं भगवान वासुदेव की प्रीति प्राप्त करने के लिए मनुष्य को माघ स्नान करने से आध्यात्मिक व धार्मिक दृष्टिकोण से पुण्यदायी माना जाता है. गंगा स्नान की भीड़ एवं आवागमन के दौरान बरारी थाना प्रभारी सह कोढ़ा इंसपेक्टर अनमोल यादव, सीओ ललन कुमार मंडल, अंचल निरिक्षक मृत्युंजय कुमार गुप्ता, मुखिया मो० इब्राहिम, घाट लेसी सह पूर्व समिति सदस्य संजय यादव, अखिलेश यादव. धनंजय यादव मौजूद रहे.

  

Related Articles

Post a comment