पटना के बोरिंग कैनाल रोड में बड़ा हादसा होने से बचा,मौके पर पटना DM पहुंचे,बड़ी लापरवाही सामने आई।।



बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां बोरिंग रोड में भवन निर्माण के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है।दरअसल गलत ढंग से भवन निर्माण के दौरान लापरवाही से निर्माण स्थल के अगल-बगल की इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है और स्थिति ऐसी बन आई है कि यह इमारत कभी भी जमीन दोज हो सकती है।एहतियात के तौर पर प्रशासन ने आसपास के चार बिल्डिंग सहित कई दुकान शॉप को पूरी तरह खाली करा लिया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों की तैनाती कर दी गई है मौके पर DM सहित कई अधिकारी भी पहुंच गए हैं। घटना के बाद से भवन निर्माण में लगे ठेकेदार और मजदूर मौके से फरार हो गए हैं। प्रशासन ने  बोरिंग कैनाल रोड इलाके को अपने घेरे में ले लिया है और आम लोगों के लिए रास्ता पूरी तरीके से बंद कर दिया।वही पटना DM ने NDRF,SDRF सहित मजिस्ट्रेट बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। बचाव के लिए बड़े पैमाने पर मिट्टी और बालू से गड्ढा को भरा जा रहा है,वही स्थानीय लोगों ने कहा रात 2 बजे की घटना है जैसे ही पता चला हमलोग बचाव में जूट गए।।

  

Related Articles

Post a comment