शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग : कई घर जल कर खाक


मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दर्जनों घर जल कर के हुआ खाक. घटना के बाद मौके पर बनी अफरातफरी की स्थिति।आग लगने के बाद दो घरों के अंदर रखे हुए घरेलू गैस सिलेंडर में भी आग लग गई और इसके बाद वह फट गया जिसके बाद आग और भयावह हो गया. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की कई गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू।इस दौरान में घर में रखे हुए लाखो की संपति जलकर खाक हो गया ।वही घर के अनाज और बाइक भी जल गए।हालांकि इस घटना में कोई भी जान माल की क्षति नहीं हुई है। घटना जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर कोल्हूआ पंचायत के विजय छपरा गांव की बताई गई है।


घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आज दिन में एक घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गया।और जिसके बाद देखते देखते दो-तीन घर आग के आगोश में चला गया,फिर किसी एक घर में रखे हुए गैस सिलेंडर में आग लग गई और धमाके के साथ में दर्जनों घर देखते-देखते आग के आगोश में समा गया है। जिसके बाद यहां पर पूरे गांव में अफरातफरी की स्थिति बन गई थी।स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया था।लेकिन आग की व्यवस्था को देखते हुए स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम को जानकारी दी गई है।और मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम में ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया आग से लाखों का नुकसान हुआ है।हालांकि किसी तहत होने की जानकारी नहीं है.


इस मामले में स्थानीय मुखिया रामकिशोर सहनी ने ये बताया है कि दादर कोल्हूआ पंचायत के विजय छपरा में आज आग लगी थी।आग पर कानू पाया गया है घटना में दर्जनों घर जल गए हैं लाखो का नुकसान हुआ है और इसमें घर में रखी हुई दो बाइक अनाज अन्य सामग्री जलकर के खाक हो गई है. घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है लेकिन इसमें दर्जनों की संख्या में परिवार का घर जल चुका है।पीड़ित परिवार की मदद के लिए जिला प्रशासन को इस मामले में अवगत कराया गया है। अंचल अधिकारी को भी कहा गया है नुकसान का आंकलन कर पीड़ित परिवार की मदद किया जा सके.


मुजफ्फरपुर रिपोर्ट/रुपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment