

सुगौली थाना परिसर में शांति समिति कि एक बैठक हुई
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Jan-2023
- Views
मोतिहारी:--सुगौली थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा और स्वतंत्रता दिवस को लेकर सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति कि एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अंचलधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता ने की।बैठक को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने कहा कि थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाना है।आपसी भाईचारे के साथ आपस में मिलकर पर्व को मनाए। इस कार्य मे सभी लोगो के सहयोग की जरूरत है।जब सभी लोग जागरूक रहेंगे तो शांतिमय वातावरण में पूजा संपन्न होगा।26 जनवरी को सरस्वती पूजा की जाएगी और 27 जनवरी को निरर्धारित रूट से प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि किसी भी तरह कि गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों को बक्शा नहीं जायेगा।वही अंचलधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में पूजा पंडालों में डीजे नही बजेगा।अगर किसी के द्वारा डीजे बजाया जाता है तो उनलोगों पर केस दर्ज किया जायेगा।पूजा के लिए लाइसेंस लेना है।जिसमे पूजा करने वाले 10 लोगों का आधार कार्ड और फोटो रजिस्ट्रेशन फार्म के साथ जमा करना होगा और पूजा करने के लिए लाइसेंस दिया जायेगा । जिसके आधार पर पूर्व के निर्धारित रूट से प्रतिमा की विसर्जन की जानी है। पूजा समिति के सभी लोग आपसी सहयोग व भाईचारे के साथ पर्व को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न करेंगे।पूजा को लेकर पुलिस बिल्कुल सजग है। असमाजिक तत्वो पर पुलिस पैनी नजर रखेगी।किसी भी अफवाह में पड़ने की जरूरत नही है।यदि किसी तरह की कोई बात हो तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें। पूजा को शतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन का सहयोग करें और प्रशासन से सहयोग लें।बैठक में पुलिस निरीक्षक अभय कुमार,सीओ धर्मेन्द्र गुप्ता,बीडीओ तेजप्रताप त्यागी,मुरारी नायक,पार्षद श्याम शर्मा,मुखिया नईम खान,सोनालाल सहनी,ॐ प्रकाश सिंह, मुशतक आलम,मैनेजर सहनी, अनिरुद्ध सिंह,अरविंद यादव,ठाकुर रामबालक सिंह,लक्ष्मी सर्राफ ,अशोक सोनी,नुरुल होदा कुरैशी,ब्रजेश पटेल, अफरोज आलम सहित कई मौजूद थे।

Post a comment