

पटना में चलती गाड़ी में लगी आग,कूदकर बचाई चालक अपनी जान।।
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Feb-2025
- Views
पटना राजधानी से बड़ी खबर आ रही है पटना में बड़ा हादसा देखने को मिला है जहां चलती कार में आग से हड़कंप मच गया।दरअसल मामला पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के धनुष पुल का है जहां कंकड़बाग की ओर जाने वाले फ्लावर के ऊपर एक चलती गाड़ी में आग लगी की बड़ी घटना हुई है हालांकि की घटना में ड्राइवर बाल बाल बच्चा है वही घटना की जानकारी मिलते हैं दमकल विभाग की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया है।धनुष पुल पर चार पहिया वाहन में लगी आग। धू धू कर जल रहा वाहन। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी। आग पर काबू पाने का प्रयास जारी। ट्रैफिक पुलिस ने रास्ते को किया बंद।।

Post a comment