

मुरौल के बखरी में नौ दिवसीय भव्य श्रीमद्भागवत कथा का हुआ सफल आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Oct-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर मुजफ्फरपुर जिले के मुरौल प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर बखरी पंचायत स्थित रामजानकी मंदिर, बखरी परिसर में दिनांक 23 सितम्बर 2025 से 01 अक्टूबर 2025 तक नौ दिवसीय सामूहिक दुर्गा पूजा महोत्सव का भव्य आयोजन हुआ.
इस अवसर पर दुर्गा पूजा प्रबंधन समिति, बखरी के तत्वाधान में प्रसिद्ध कथा प्रवाचिका निकुंज मंजरी चंचला दीदी द्वारा संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का दिव्य और भावपूर्ण प्रवचन किया गया.
पूरे नौ दिनों तक श्रद्धालुओं ने भक्ति, श्रद्धा और आस्था के साथ कथा श्रवण किया। प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्तजन कथा पंडाल में उपस्थित होकर भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, भक्ति के महत्व तथा जीवन मूल्य पर आधारित संदेशों को आत्मसात किया।
दुर्गा पूजा प्रबंधन समिति, बखरी के अध्यक्ष विमलेश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष राम किशोर पाण्डेय उर्फ संतोष पाण्डेय, सचिव सुनील कुमार ने इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सर्वप्रथम सक्रिय सदस्य मकेश्वर पाण्डेय, विनोद पाण्डेय, मुकेश सिंह,रंजीत कुमार, बाबुल पाण्डेय, सुरेश पाण्डेय समस्त ग्रामवासियों, श्रद्धालु भक्तजनों एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया.
उक्त जानकारी देते हुए ग्रामीण शिक्षक, केशव कुमार ने कहा कि प्रसिद्ध कथा प्रवाचिका निकुंज मंजरी चंचला दीदी द्वारा संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का दिव्य और भावपूर्ण प्रवचन किया गया। इस कथा के माध्यम से कथा प्रवाचिका निकुंज मंजरी चंचला दीदी ने कथा प्रेमियों से अपने समाज में भक्ति, सद्भावना और सांस्कृतिक मूल्यों को जीवित रखने का आह्वान किया..!
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार

Post a comment