तरैया थानान्तर्गत कुख्यात वांछित अपराधी को 01 देशी कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार


दिनांक 06.01.25 को तरैया थाना को सूचना प्राप्त हुई कि देवराहा बाबा कॉलेज के पास रवि कुमार सिंह, पिता जगदीश सिंह, ग्राम थाना-तरैया, जिला-सारण अपने पास हथियार रखे हुए हैं तथा अपने एक साथी के साथ आने-जाने वाले राहगीर को घेरकर डरा धमका रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए देवराहा बाबा कॉलेज के पास पहुँचकर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 01 अवैध देशी कट्टा एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में गिरफ्तार अभियुक्त रवि कुमार के विरूद्ध तरैया थाना कांड सं0-05/25, दिनांक-07.01.25, धारा 25 (1-बी) ए /26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया एवं कांड में संलिप्त अन्य की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।


> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-


रवि कुमार सिंह, पिता- जगदीश सिंह, ग्राम थाना- तरैया, जिला- सारण।


> गिरफ्तार अभियुक्त रवि कुमार का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-


1. तरैया थाना कांड सं0-238/21, दिनांक 23.07.21, धारा 341/504/324/307/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स


एक्ट एवं 3 (1) (r) (s) एस०एसटी० एक्ट ।


2. तरैया थाना कांड सं0- 20/23, दिनांक 20.01.23, धारा 147/148/149/341/323/324/325/386/307


/ 504 / 506 भा०द०वि० ।


3. तरैया थाना कांड सं0-55/21, दिनांक 07.02.21, धारा 392 भा०द०वि० ।


4. तरैया थाना कांड सं0- 178/21, दिनांक 03.06.21, धारा 392 भा०द०वि० ।


5. इसुआपुर थाना कांड सं0-87/21, दिनांक 6. इसुआपुर थाना कांड सं0- 132/21, दिनांक 05.05.21, धारा 392 भा०द०वि०।


05.07.21, धारा 392 भा०द०वि० । 7. पानापुर थाना कांड सं0- 200/20, दिनांक


22.12.20, धारा 392 भा०द०वि० ।


8. तरैया थाना कांड सं0- 310/24, दिनांक /351(2) (3)/(3)5 बी०एन०एस० एवं 3 (1) (r) 25.07.24, धारा 126 (2)/115/118(1)/117/109/303(2)/352 (s) एस०एसटी० एक्ट ।


9. तरैया थाना कांड सं0- 303/24, दिनांक 23.07.24, धारा 126 (2)/115/118(1)/117/109/352


/351(2) (3)/(3)5 बी०एन०एस० एवं 3 (1) (r) (s) एस०एसटी० एक्ट ।


10. तरैया थाना कांड सं0 35/21, दिनांक 04.02.21, धारा 392 भा०द०वि० ।


जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-


1. देशी कट्टा 01, 2. जिंदा कारतूस-02 टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-


पु०अ०नि० आशुतोष कु० सिंह थानाध्यक्ष तरैया थाना, पु०अ०नि० राकेश कुमार, स०अ०नि० सागर पासवान, स०अ०नि० अप्पु कुमार, सि0/596 रामभरोस कुमार, सि०/490 प्रमोद कुमार एवं तरैया थाना के अन्य कर्मी।


सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर...

  

Related Articles

Post a comment