अरवल SP के निर्देश पर वाहन चैकिंग के दौरान एक पिकअप अंग्रेजी शराब बरामद।।




अरवल पुलिस द्वारा 697.7 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।


अरवल पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सुश्री कृति कमल के नेतृत्व में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष, अरवल एवं अरवल थाना सशस्त्र बल द्वारा महुआबाग के पास सहार रोड पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। वाहन जांच अभियान के क्रम में सहार के तरफ से आ रही एक 04 चक्का पीकअप, रजिस्ट्रेशन नं०-BR01GE8829 को रोका गया। पुलिस को देख वाहन चालक गाड़ी को तेजी से भगाने लगा। जिसे पुलिस बल द्वारा पीछा कर आगे लगे बैरियर के पास पकड़ लिया गया। उक्त वाहन को जांच के क्रम में देखा गया तो वाहन में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लदा हुआ पाया गया। शराब लोडेड एक 04 चक्का पीकअप, रजिस्ट्रेशन नं०-BR01GE8829 को चालक एवं सह-चालक के साथ थाना पर लाया गया एवं विधिवत तलाशी ली गयी तो इसमें कुल 697.5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जिसकी विवरणी इस प्रकार है:-


RS के 750 ml के 300 बोतल कुल-225 ली०, डार्क ब्लू के 180 ml के 1872 बोतल कुल-336.96 लीटर, ऑफिसर चिआडर्स के 180 ml के 96 बोतल कुल 17.28 लीटर, मैजीक मुअमेंट के 750 ml के 54 बोतल कुल-40.5 लीटर, 8 पियेम के 180 ml के 432 बोतल कुल-77.76 लीटर, कुल 697.5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर जब्त किया गया है।


इस संबंध में अरवल थाना कांड सं0-317/2025, दिनांक-27.08.2025, धारा-30 (ए)/32/41 बिहार महानिषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज किया गया है।


बरामदगी


01. 697.5 लीटर अंग्रेजी शराब


02. एक 04 चक्का पीकअप, रजिस्ट्रेशन नं०-BR01GE8829


03. एक एनड्रॉयड मोबाईल


गिरफ्तारीः- 1. चालक गुडडू कुमार, उम्र 23 वर्ष, पे०-पपुपति राय, सा० राघोपूर, थाना-जुरावनपुर, जिला-वैशाली। 2. सह-चालक चन्द्रकांत कुमार, उम्र करीब 20 वर्ष, पे० शोअन चौधरी, सा० महिनामा बाजार, थाना-मनेर, जिला-पटना।


छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/बल


1. पु०नि० सह-थानाध्यक्ष मो० अली साबरी, अरवल थाना।


2. पु०अ०नि० सेराज आलम, अरवल थाना।


3. पु०अ०नि० परदेशी कुमार, अरवल थाना।


4. परि० पु०अ०नि०, नन्द किशोर पासवान, अरवल थाना। 5. अरवल थाना सशस्त्र बल ।

  

Related Articles

Post a comment