बिहार के एक दरोगा साहेब को 40 हजार घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार...
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Dec-2025
- Views
बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध की गयी कार्रवाई में मिली आज दो-दो सफलता बिहार सरकार के सब इंस्पेक्टर कन्हैया सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक, सिसवन थाना, जिला- सिवान 40,000/- रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा आज दिनांक 23.12.2025 को निगरानी थाना कांड सं0-117/25, दिनांक 22.12.2025 में प्राथमिकी अभियुक्त कन्हैया सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक, सिसवन थाना, जिला सिवान को 40,000/- (चालीस हजार) रूपये रिश्वत लेते हुए सिवान रघुनाथपुर रोड में महाराणा प्रताप चौक स्थित बब्लू चाय दुकान से गिरफ्तार किया गया है।
परिवादी श्री सुनील कुमार, पिता रामचन्द्र प्रसाद, सा० फलपुरा, थाना जी०वी० नगर, जिला सिवान द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार, पटना के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी (जो पुलिस अवर निरीक्षक हैं) के द्वारा सिसवन थाना कांड सं0-309/25 में परिवादी की बहन का नाम केस से हटाने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है।
ब्यूरो द्वारा प्राप्त शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में आरोपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। प्रथम द्रष्टया आरोप सही पाये जाने के पश्चात् उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता श्री बिप्लव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया।
धावादल द्वारा कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी अभियुक्त श्री कन्हैया सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक, सिसवन थाना, जिला सिवान को 40,000/- (चालीस हजार) रूपये रिश्वत लेते हुए सिवान-रघुनाथपुर रोड में महाराणा प्रताप चौक स्थित बब्लू चाय दुकान से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त से पूछताछ के उपरांत माननीय विशेष न्यायालय, निगरानी, मुजफ्फरपुर में उपस्थापित किया जायेगा। अग्रतर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है।।


Post a comment