बेगूसराय में माताओं के प्रति प्यार और सम्मान के समर्पित मदर्स डे पर कार्यक्रम आयोजित



नेहा कुमारी की रिपोर्ट



बेगूसराय में माताओं के प्रति प्यार और सम्मान को समर्पित 'मदर्स डे' पर माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल उलाव सह किडजी बीआरटीएस स्कूल में धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर बच्चों के साथ-साथ माताओं ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि  पुलिस अधीक्षक मनीष की पत्नी शिखा डागर के हाथों दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर माताओ को संबोधित करते हुए शिखा डागर कहा ने कि मां के बगैर मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती । मां शिक्षक ,मार्गदर्शन मित्र, धार्मिक एवं नैतिक मूल्य का ज्ञान देने वाली ,पालन कर्ता जैसी तमाम भूमिकाएं  निभाती है। उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से नैतिक मूल्यों को बच्चों में डालने के प्रयासों के लिए विद्यालय प्राचार्या की प्रशंसा की। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक  मोहक नृत्य व संगीत तू कितनी अच्छी है, लव यू जिंदगी, डिस्को दीवाने, चंदा चमके चमचम, अपना हर दिन ऐसे जियो, रेसिंग ऑफ कटेंन आदि ने सबों को मंत्र मुग्ध किया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शीतल देवा ने कहा कि एक मां जो नौ महीने कोख में बच्चे को रख ,प्रसव पीड़ा, स्तनपान,लोरियां सुनाकर अपने ममता के आंचल में हर दुखों से अपने बच्चे को बचाती है। मां की भावात्मक शक्ति बच्चों के लिए सुरक्षा कवच के समान होती है। मां मानव जीवन का मूल स्तंभ है उनकी महत्ता को समझे बगैर दी गई शिक्षा अधूरी है। विद्यालय के निदेशक डॉ मनीष देवा ने कहा कि एक स्त्री अपने जीवन में बेटी,बहु ,पत्नी  जैसे  कितने रिश्ते को निभाती है इन सबो में ज्यादा सम्मान प्राप्त है तो वह मां का है इनके महत्व की व्याख्या शब्दों में नहीं की जा सकती है। डॉ० देवा ने कार्यक्रम में उपस्थित सम्माननीय अतिथि, माताएं एवं विद्यालय कर्मियों को मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके परविद्यालय के सभीछात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं एवं गण्य मान व्यक्ति उपस्थित रहे!

  

Related Articles

Post a comment