

ईद मिलाद उन नबी त्योहार को शांति पूर्ण मनाने का प्रस्ताव शांति समिति की बैठक में लिया गया . गलत पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई .
- by Raushan Pratyek Media
- 03-Sep-2025
- Views
बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट
कटिहार जिला के बरारी प्रखंड क्षेत्र में इस्लाम धर्म का त्योहार मिलाद उन नबी पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जयंति पर क्षेत्र में निकलने वाले जुलूस पर शांति व्यवस्था के साथ निकाले जाने को लेकर बीडीओ किशोर कुणाल , सीओ मनीष कुमार एवं नव पदस्थापित थानाध्यक्ष सुमेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शांति समिति की बैठक में क्षेत्रवार आयोजन पर चर्चा करते हुए शांति पूर्ण मनाने का प्रस्ताव लिया गया . थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार का गलत पोस्ट करने वालों पर सख्ती से निपटा जायेगा . जुलुस निकालने पर लाईसेंस लेना अनिवार्य होगा . जुलुस कमिटि मुस्तैदी से रहेंगे . डीजे पर प्रतिबंध रहेगा . किसी भी प्रकार की सूचना सीधे थानाध्यक्ष को दे . शांति समिति की बैठक में जिला परिषद सदस्य गुणसागर पासवान , प्रखंड जदयु अध्यक्ष मनोज कुशवाहा , पैक्स अध्यक्ष सह जदयु नेता राजीव चौधरी , ऐतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर के प्रधान रणजीत सिंह , भण्डारतल के प्रधान अमरजीत सिंह , भाजपा नेता राजीव भारती , उपमुख्य पार्षद अपन कुमार , भाजपा नेत्री अर्चना सिंह , पंचानंद झा , जदयु जिला महासचिव चन्द्रमोहन सिंह , जिला उपाध्यक्ष मो० बाबर , पूर्व उपप्रमुख अमरेन्द्र सिंह संजू , मुखिया मो 0 इब्राहिम , सरपंच अरजुन सिंह , राजेश कुमार सिंह , वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जीतन यादव , अंजार आलम , महेश कुमार चौधरी , विक्की कुमार साह , मनोरंजन पाल , चंदन मंडल , मलकीत सिंह सहित गणमान्य ग्रामीण मौजूद रहे

Post a comment