

सीएचसी हसनपुर में बीडीओ की अध्यक्षता में हुई समीक्षात्मक बैठक ।
- by Raushan Pratyek Media
- 18-May-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर (हसनपुर) : स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर में शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी हसनपुर जय किशन की अध्यक्षता में ए.एन.एम और सी.एच.ओ. की साप्ताहिक स्वास्थ्य समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया ।उक्त बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर, डॉक्टर संजय झुनझुनवाला, पिरामल स्वास्थ्य से प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, डब्लूएचओ से ज्ञानेंद्र मिश्रा,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक चंदन कुमार,गणेश कुमार, बिक्रम कुमार, जीविका से प्रदीप कुमार, महिला पर्यवेक्षिका रिचा कुमारी, सोनम कुमारी,डाटा ऑपरेटर धीरज कुमार , सभी ए.एन.एम और सी.एच.ओ. सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया।बैठक में ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस, एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम, हेल्थ कैंप,नीति आयोग मापदंड को बढाना,एन.सी.डी, ए.एन.सी.जांच, ससमय सत्र पर पहुंच कर कार्य संपन्न करना, सी.एच.ओ. के द्वारा सत्र का पर्यवेक्षण करना, कमजोर प्रदर्शन करने वाले स्वास्थ्य उपकेन्द्र को चिन्हित कर बेहतर प्रदर्शन करने को ले सख्त निर्देश दिया गया । इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी समीक्षात्मक चर्चा विस्तारपूर्वक किया गया।

Post a comment