

शरीर से लपेट कर शराब का खेप लगा रहे तस्कर को दालखोला चेकपोस्ट पर 6.300 लीटर विदेशी शराब के साथ किया गिरफ्तार
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Jan-2025
- Views
बिहार व बंगाल बोर्डर दालखोला चेक पोस्ट पर तैनात मध निषेध कि टीम के द्वारा शराब चैकिंग के दौरान बंगाल से बिहार कि ओर प्रवेश कर रहे एक पैदल राहगीर के पास से 180 एमएल के 35 पाऊच आफिस चवाइस के कुल 6.300 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। यह पैदल राहगीर पुलिस के ऑख मे धुल झोक कर बंगाल से बिहार शराब तस्करी कर रहे थे। इसी बीच तैनात पदाधिकारी को सक हुआ और फिर उस राहगीर की चैकिंग कि गई तो पुरे शरीर से विदेशी शराब निकाला गया। शराब तस्कर अपने शरीर मे सभी शराब के पाउच को चिपका कर चकमा देकर निकलने के फिराक मे था लेकिन निकलने मे नाकाम हुआ और मध निषेध के टीम उसे वही धर दबोचा और वहा से जेल भेज दिया गया। युवक कि पहचान रामबाग निवासी मोति पासवान का पुत्र शिवम कुमार के रूप मे हुई है।

Post a comment