

पटना एएसपी बाढ़ भरत कुमार सोनी के नेतृत्व में अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया।।
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Jun-2023
- Views
पटना पंडारक थाना क्षेत्र में एएसपी बाढ़ भरत कुमार सोनी के नेतृत्व में पंडारक थाना अध्यक्ष परवीन कुमार ओर उनके टीम के द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया जिसमें सैकड़ो लीटर अवैध शराब के सहित शराब के साथ बिजेंद्र चौहान बौआ पुर से पांच शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी को पूर्ण रूप रूप से पालन करने के लिए शराब माफियाओं शराब माफियाओं को कमर तोड़ने लगतार करवाई की जा रही है।।

Post a comment