

11 दिन की यात्रा में तिरुपति, रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर समेत ज्योतिर्लिग की दर्शन कराएगी विशेष ट्रेन
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Feb-2025
- Views
सीतामढ़ी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट
भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत, 27 मार्च को एक विशेष ट्रेन यात्रा की शुरुआत की जा रही है, जिसमें यात्री विभिन्न ज्योर्तिलिंगों और प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन करेंगे। इस ट्रेन की शुरुआत बेतिया से शुरू होगी जो कि सीतामढ़ी, रक्सौल, बैरगनिया होते हुए तिरूपति, रामेश्वरम, मीनाक्षी मंदिर मदुरै, कन्याकुमारी, और मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग तक कराया जाएगा। यह यात्रा 11 दिनों की होगी और 7 अप्रैल को यात्री वापस लौटेंगे।
इस ट्रेन में 600 यात्रियों के लिए स्लीपर क्लास और थर्ड एसी क्लास की व्यवस्था है, और यात्रा के दौरान एक बोगी में मंदिर की स्थापना की गई है, जहां यात्री पूजा-पाठ और भजन कीर्तन कर सकते हैं। साथ ही, यात्रियों को पूजा सामग्री और भजन कीर्तन के लिए आवश्यक सामान भी प्रदान किया जाएगा। पर्यटन के प्रमुख संजीव कुमार ने बताया कि भारतीय रेलवे यात्रियों को 33% छूट प्रदान कर रहा है,और स्लीपर क्लास के लिए प्रति यात्री 22,520 रुपये तथा थर्ड एसी क्लास के लिए 38,350 रुपये की कीमत निर्धारित की गई है। यात्रियों को शाकाहारी भोजन, वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम, और बस परिवहन की सुविधाएं भी दी जाएंगी। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि यात्री अगर बल्क यानी 10 या 10 से ज्यादा सीट की बुकिंग कराते है तो प्रति व्यक्ति को अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

Post a comment