

बेगूसराय माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल की छात्रा ने बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता के लिए हुए चयनित
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Dec-2024
- Views
प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ
बेगूसराय जिले के प्रसिद्ध माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल की छात्राओं को प्रतिभाशाली छात्रा महेश्वरी शंकर ने बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम में अपनी अद्वितीय प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होकर स्कूल और जिले का नाम गौरवान्वित किया है। उनके प्रोजेक्ट का शीर्षक *Pond Restoration and Integrated Sericulture: A Path to Rejuvenate Pond है।* यह प्रोजेक्ट जलाशयों के पुनरुत्थान और रेशम उद्योग को एकीकृत कर पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास का एक सशक्त उदाहरण प्रस्तुत करता है। स्कूल के निदेशक डॉ. मनीष देवा ने कहा की यह माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल के लिए गर्व का पल है। माशेश्वरी की लगन, मेहनत और नवाचार के प्रति उनका समर्पण इस उपलब्धि का आधार है। यह प्रोजेक्ट न केवल पर्यावरण को बचाने का संदेश देता है, बल्कि स्थानीय समुदायों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का भी दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है। स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. शीतल ने कहा,
माशेश्वरी की इस अद्भुत उपलब्धि ने स्कूल और जिले को गर्वित किया है। उनका यह प्रयास अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल हमेशा से बच्चों के नवाचार और उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करता रहा है। हम बेगूसराय के रेशम अंडी उद्योग का धन्यवाद देते हैं, जिनकी सहायता से यह प्रोजेक्ट और अधिक प्रभावी बन पाया। महेश्वरी को आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए ढेरों शुभकामनाएं।" माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल परिवार माशेश्वरी की इस उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

Post a comment