मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में दो दिवसीय चिकित्सा जांच शिविर का हुआ आयोजन।


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर (बिथान):- बिथान बाजार स्थित मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा छापरिया भवन में दो दिवसीय चिकित्सा जांच शिविर का सफल आयोजन का शुभारंभ हुआ।जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों मरीज उपस्थित होकर चिकित्सा सेवा का लाभ लिया। स्वास्थ्य जांच शिवि बीबीर में नेत्र रोग फिजियोथैरेपिस्ट के विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा कई मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर चश्मा व दवा दिया गया। इधर शिविर निरीक्षण करने आए पूर्व मुखिया कैलाश राय ने ने कहा कि इस तरह का आयोजन जनकल्याण के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा जिस तरह से मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा बिथान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, इसी तरह से प्रत्येक जिले के क्षेत्र में आयोजित की जानी चाहिए । यह सेवा के क्षेत्र में अनोखा एवं मानववादी कार्य है।इसी तरह का आयोजन और समाज में दीनहीन गरीब हैं, उनका उपकार हो तो मानव मात्र के लिए और क्या हो सकता है।उन्होंने बिथान शाखा मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष सुशील सर्राफ,कार्यक्रम संयोजक मनोज सर्राफ सहित सभी सदस्यों से कहा की जितना हो सके आपलोग अपने क्षेत्र के गरीब दीनहीन मरीजों का यह शिविर के माध्यम से इलाज करवाने में सहयोग करें ।वही मारवाड़ी युवा मंच बिथान के सचिव गौत्तम सर्राफ  ने बताया कि मंच समाज सेवा के कार्यों में हमेशा ही अग्रणी भूमिका निभाता आया है। दो दिवसीय शिविर में लगभग क्षेत्र के 1000 से अधिक मरीजों का रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा  जिसमें सभी मरीजों का आंख,दांत एवं अन्य विभिन्न प्रकार के रोगों का  चिकित्सा परामर्श सहित, इसीजी, एक्सरे कर दवा का वितरण भी किया जाएगा। मौके पर  मारवाड़ी युवा मंच के प्रदीप सिंधी, सुजित छापरिया, कृष्णा टैबरीवाल,  सुजित बाजोरिया, मनोज सर्राफ, दिलीप टेबरीवाल, अशोक बाजोरिया ,अशोक खेतान  सहित अन्य लोग मौजूद थे.।

  

Related Articles

Post a comment