बिहार पुलिस मुख्यालय के पास एक गाड़ी शराब बरामद,मध निषेध की बड़ी करवाई,शराब से भरा एक गोदाम बरामद।।



पटना मध निषेध असिस्टेंट कमिश्नर प्रेम प्रकाश द्वारा इंस्पेक्टर कुलवंत कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाया गया जिस टीम में एएसआई शशि ठाकुर, साहब गुप्ता, बज्र किशोर ठाकुर, सुनील कुमार,रवि कुमार के नेतृत्व में रेड किया गया जिसके बाद गोदाम से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया आपको बता दे की शराब में ब्लेंडर प्राइस ,रॉयल स्टैग ,रॉयल चैलेंज, 8 टेट्रा पैक लगभग 1710 लीटर बोतल की बात कर लिया जाए तो कुल 4500 बोतल बरामद किया गया। कुल शराब की कीमत बताई जा रहा है 17 से 18 लाख रूपए कि शराब बरामद किया गया।वही मौके से किसी भी व्यक्ति का गिरफ्तारी नहीं किया गया।वही गुप्त सूचना के आधार पर दूसरा रेड गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारी चक में किया गया।इंस्पेक्टर अजीत कुमार के नेतृत्व में सिपाही शशि ऋषि बलवीर कुमार सुरेंद्र कुमार रोहित के साथ बीटा सरमेरा फॉर लाइन पर एक गाड़ी का पीछा करके गाड़ी को रोका गया जांच किया गाड़ी तो भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया वही मौके से दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।वही तीसरा रेड इंस्पेक्टर अजीत कुमार को गुप्त सूचना मिली शराब से भरा गाड़ी बेली रोड की और जा रहा है। तुरंत इंस्पेक्टर अजीत कुमार टीम लेकर निकले और बिहार पुलिस मुख्यालय के चंद कदम दूरी शेखपुरा मोड़ के पास शराब से भरा गाड़ी को पकड़ लिए।वही ड्राइवर भागने में सफल हुए।।

  

Related Articles

Post a comment