हमें भी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत गांधी मैदान में आचार्य सुदर्शन ने लिया गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने का संकल्प

Ripoart... ranjeet kumar patna 

हमें भी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत आज गांधी मैदान में कई बच्चों के साथ आचार्य सुदर्शन जी महाराज.... बी के सुदर्शन एवं हास्य कवि शंभू शिखर के साथ गांधी मूर्ति की परिक्रमा कर संकल्प लिया कि आधी रोटी खाएंगे... शिक्षा का अलख जगायेंगे......आपको बताते चलें कि हमें भी पढ़ाओ कार्यक्रम एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें गरीब एवं उपेक्षित बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था की जाती है..... आचार्य सुदर्शन जी महाराज ने यह संकल्प उठाया है कि बिहार के सभी गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा देंगे

इस अवसर पर हास्य कवि शंभू शिखर ने बिहारी होने का गुणगान किया और बिहारी होने के नाते कितना मान सम्मान प्राप्त होता है यह भी बताया

  

Related Articles

Post a comment