बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के DG जितेंद्र सिंह गंगवार के निर्देश पर दो घुस लेते एक आय से अधिक संपत्ति मामले में करवाई की गई क्या कहा सुने।।
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Dec-2025
- Views
बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार के निर्देश पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो टीम की करवाई लगातार जारी है बीते वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष में अबतक कई ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को रंगे हाथों घुस लेते गिरफ्तार किया है। वही DG जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा विगत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष 6 गुना ज्यादा 29 सजा सुनाई गई है।पथ निर्माण विभाग के सहायक इंजीनियर और उनके लेखपाल द्वारा 40 लाख टेंडर पास करने को लेकर पहली किस्त 14 लाख रिश्वत के रूप में देने की सूचना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो टीम को वादी द्वारा दिए जाने की सूचना मिली थी जिसमें रेंज हाथों दोनों अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है ।लगातार इस तरह की करवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी है ।हाल में लोक अभियोजकों के साथ बैठक की गई है। भ्रष्टाचार पर सरकार के नीतियों भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए करवाई जारी है ।निगरानी अन्वेषण ब्यूरो टीम ने इस वर्ष ट्रैप कर रंगे हाथों लगभग 113 मामले दर्ज कर 98 लोगो की गिरफ्तारी की है ।ये करवाई निरंतर जारी रहेगी।।


Post a comment