दुर्गापूजा के दौरान कानून तोड़ने वालों पर होगी कार्रवाई डीएम और एसपी को शांति समिति की बैठक करने का निर्देश

पटना : दुर्गापूजा के दौरान बिहार में क़ानून व्यवस्था बेहतर बनी रहे इस दिशा में पुलिस मुख्यालय स्तर पर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है जिसकी जानकारी आज ADG low&Order संजय सिंह ने दी … इनके मुताबिक अभी तक 42 हजार 533 लोगों को 107 के तहत नोटिस दिया गया है जिसमें से 75 से 80 प्रतिशत लोगों से इस बात का बांड भी भरवाया लिया गया है कि पूजा के दौरान कानून नहीं तोड़ेंगे साथ ही 73 हजार 592 लाइसेंधारियों में से 52 हजार 889 का सत्यापन भी कर लिया गया हैं इसके अलावा DM SP को शांति समिति की बैठक करने से लेकर पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बेहतर बनी रहे इस दिशा में लगातार अपना ध्यान बनाये रखने को कहा गया है आगे इन्होंने यह भी बताया कि मुख्यालय के स्तर पटना समेत बिहार के दूसरे जिलो में साढ़े 12 हजार एक्स्ट्रा फोर्स डिपियूट किया गया है जिसमें BSAP की 33 कंपनी होमगार्ड के 4500 जवान के अलावा सेंट्रल फोर्सेज की 12 कंपनी पूरे पूजा के दौरान सुरक्षा में तैनात रहेगी … ADG लॉ एंड ऑडर संजय सिंह का कहना है की ये तमाम व्यवस्था सिर्फ इसलिए किया जा रहा है ताकि जहाँ पहले तनाव हुए है वहाँ दोबारा से न हो साथ ही अन्य जगहों पर भी बेहतर सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे आगे इन्होंने यह भी बताया कि दुर्गा पूजा से लेकर दीपावली छठ तक तेज आवाजवाले पटाखे और लाउड स्पीकर पर प्रतिबंध लगा दिया गया है विसर्जन जुलूस के लिए लाइसेंस लेना होगा पंडालो में CCTV लगाना होगा ।


बाइट _ संजय सिंह … ADG लॉ एंड ऑर्डर

  

Related Articles

Post a comment