अपर महाप्रबंधक ने किया समस्तीपुर मंडल में क्राउड मैनेजमेंट संबंधित तैयारियों की समीक्षा

 


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर, 28अक्टूबर : अपर महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर अमरेंद्र कुमार समस्तीपुर मंडल के एक दिवसीय दौरे पर पहुँचे। निरीक्षण क्रम में अपर महाप्रबंधक ने सर्वप्रथम समस्तीपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर आगामी छठ महापर्व के दौरान होने वाले अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के संबंध में मंडल द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। इसी क्रम में उन्होनें समस्तीपुर स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया एवं स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। अपर महाप्रबंधक ने स्टेशन स्थित संयुक्त क्रू लॉबी पहुँच कर वहाँ रनिंग कर्मचारियों हेतु उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया तथा मौके पर मौजूद लोको पायलटों से वार्ता की। उन्होंने मंडलीय रेलवे अस्पताल के नये रेनोवेटेड वार्ड का उद्घाटन किया तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। इसके उपरान्त वह रेल प्रबंधक कार्यालय पहुँचे जहाँ मंडलीय सभा कक्ष ‘‘मंथन’’ में  सुरेश कुमार पासवान, प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता, पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर, विनय श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक एवं अन्य अधिकारियों के साथ चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह से संबंधित बैठक की तथा सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि विषय पर मार्गदर्शन किया ।

  

Related Articles

Post a comment