

बागेश्वर बाबा के बाद पण्डोखर सरकार तीन दिवसीय पटना पहुंचे, बापू सभागार में लगेगा दिव्य दरबार।।
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Aug-2023
- Views
पटना:-तीन दिवसीय चलने वाले दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए आज पटना के एयरपोर्ट पर त्रिकालदर्शी पंडोखर सरकार धाम के पीठाधीस पंडित गुरु शरण शर्मा आज पटना पहुंचे । पटना एयरपोर्ट पर पंडोखर सरकार का भव्य स्वागत किया गया फूल मालाओं के साथ कई भक्त पटना पटना एयरपोर्ट पर पहुंच बाबा का बिहार आगमन पर स्वागत किया । वहीं एयरपोर्ट से बाबा सीधे पटना के होटल मौर्य पहुंचे और वहां पत्रकारों से प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि यह बड़े हर्ष की बात है कि हम बिहार आए हैं और बिहार के लोगों के लिए तीन दिवसीय दिव्य दरबार लगाया जा रहा है ।उन्होंने साफ कहा कि हमारे इस दिव्य दरबार में आने का कोई फीस नहीं है नहीं यहां कोई भी आईपी के लिए अलग से कोई व्यवस्था की गई है । उन्होंने कहा कि इस दिव्य दरबार में आने वाले सभी लोग एक समान हैं और सभी का दिव्य दरबार में स्वागत है । वहीं उन्होंने कहा कि जिनके मन में कुछ भी सवाल हो वह आकर इस दिव्य दरबार में अपने सवालों का जवाब पा सकते हैं । अंततः बाबा ने कहा कि बिहार के लोगों में आत्मविश्वास जो दिख रहा है इससे साफ जाहिर होता है कि बिहार के लोगों में अध्यात्म का लगाओ काफी ज्यादा है और बिहार के लोगों के बीच दिव्य दरबार लगाना हमारे लिए काफी शुभ है। वहीं बापू सभागार में बाबा से अपना भाग्य पर्ची निकलवाने के लिए www.pandokharsarkar.org पर रजिस्ट्रेशन कराएं।।

Post a comment