

बाल मजदूरी आरोप के बाद आरोपित ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में दर्ज करवाया मामला
- by Ashish Pratyek Media
- 06-Feb-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर में बीते दिनों एक महिला द्वारा थाना में आवेदन देकर जबरन बच्चियों से बाल मजदूरी कराने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई गई थी. वही सोमवार को मुजफ्फरपुर कोर्ट में आरोपित पक्ष के अनवर राजा ने हसीना खातून और रेशमी सिंह पर केस दर्ज करवाया है। अनवर रजा ने आरोप लगाया है कि दोनों महिलाएं मिलकर उक्त बच्ची को बेचना चाहती हैं और मुंबई में इसका सौदा भी कर लिया है। महिला पहले भी तीन शादी कर चुकी है व चौथी शादी जिस युवक से करने वाली थी उसी ने इसका भंडाफोड़ किया है और बताया कि उक्त महिला देह व्यापार के धंधे में संलिप्त है. वहीं कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 12 फरवरी की तारीख मुकर्रर की है

Post a comment