सड़क हादसे के बाद सरसों तेल लूटने की लगी होड़, जान जोखिम में डालकर लूटते रहे सरसों तेल


अश्वनी कुमार, प्रत्येक न्यूज


समस्तीपुर : जिले के राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर बंगरा थाना क्षेत्र के रजवा गांव के पास दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर के बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक से बह रहे सरसों तेल को लूटने के लिए लोगों की होड़ लग गई। लोग जान जोखिम में डालकर भींग भींग कर ट्रक से बह रहे सरसों तेल को विभिन्न डिब्बों में भर कर ले गये। जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। मामले की जानकारी के बाद भी मौके पर पुलिस के नहीं पहुंचने से यही स्थिति उत्पन्न हुई है। बताया गया है कि रविवार दोपहर मुजफ्फरपुर की ओर से सरसों तेल लोड ट्रक की टक्कर ताजपुर की ओर से मुजफ्फरपुर जा रही गिट्टी लोड एक ट्रक से हो गई। इस टक्कर में दोनों ट्रक का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसी दौरान ट्रक से सरसों तेल बहने लगा। यह देख आसपास के लोग सरसों तेल लूटने के लिए मौके पर पहुंच गए। लोग विभिन्न डिब्बों में सरसों तेल भर भर कर घर ले जाने लगे। मामले की जानकारी इलाके में आग की तरह फैल गई बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए हैं और सरसों तेल को विभिन्न डब्बा में जमा करने में लगे हुए हैं। उधर बंगरा थाना अध्यक्ष का कहना है कि घटना की जानकारी मिली है मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया है ।

  

Related Articles

Post a comment