छात्र राजद के द्वारा विश्वविधालय कुलपति को 11 सूत्री मांगों पर ज्ञापन सौंपा के बाद रणनीति को लेकर...


मुजफ्फरपुर : छात्र राजद मुजफ्फरपुर के द्वारा विश्विद्यालय में सीनेट के बैठक के दौरान कुलपति का घेराव व भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तथा छात्र  राजद के सदस्‌यों ने विश्वविधालय कुलपति को 11 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था उसी विषय पर आज राजद कार्यालय में छात्र राजद के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी तथा आगे की रणनीति के बारे में मिडिया बंधुओं को विस्तृत जानकारी दी गई.


आंदोलन की मुख्य बिंदु निम्नलिखित थी

वि०वि० में 2018 के बाद छात्र संघ का चुनाव नहीं हुआ है? जिसका अविलंब तिथि घोषित किया जाए


वि० वि० प्रेस को चालू किया जाए, क्योंकि कि  प्रेस होते हुए भी प्राइवेट प्रिंटिंग प्रेस का उपयोग किया जाना भ्रष्टाचार पुर्ण है-

????पी जी  के लगभग सभी सत्रो में गड़बड़ी तथा अनियमितता दूर की जाए-

* ????PAT-2023 के आवेदन के लिए पोर्टल खोला जाए


बेतिया और सीतामढ़ी में अविलंब लॉ की पढ़ाई शुरू किया जाए.


 छात्र राजद जिला अध्यक्ष राजा बाबू ने कहा की विo  वि० अपनी गतिविधियों को ठिक  करे नही तो छात्र-राजद छात्र हित में आन्दोलन के लिए प्रतिबद्ध है।

बिहार विo विo अध्यक्ष हैदर  निजामी ने कहा कि विo विoकी अपनी प्रेस होते हुए भी वर्तमान समय वि० विo कि अपनी सारी प्रिटिंग प्राइवेट प्रेस से करवा रही है जो कि भ्रष्ट्राचार पूर्ण है.


वही मौके पर उपस्थित रहे छात्र राजद के अजीत कुमार,दीपू सर,चंदन यदुवंशी,केशव किशोर,सूरज सिंह,मोहम्मद अमीर, वारिश अली,विकेश कुमार,सुबोध कुमार विक्रम कुमार,आशीष कुमार ,प्रकाश कश्यप,उज्वल झा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे.


मुजफ्फरपुर रिपोर्ट/रूपेश कुमार

  

Related Articles

Post a comment