गायघाट में कृषि कर्मियों ने मतदाता जागरूकता अभियान सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम का किया आयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 04-Nov-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : प्रखंड कृषि कार्यालय गायघाट के कर्मी द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान सह शपथ ग्रहण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिषेक झा, कृषि समन्वयक शत्रुघन कुमार, आशुतोष कुमार, सोमेश्वर प्रसाद सिंह, किसान सलाहकार सुनील कुमार, कन्हैया कुमार, गौरव कुमार, रमाशंकर पांडे, नरेश कुमार, विमलेश कुमार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजन झा सहायक तकनीकी प्रबंधक सुरेश कुमार के साथ-साथ सभी पंचायत के प्रगतिशील किसान उपस्थित थे.
हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते निर्भीक होकर धर्म वर्ग जाति समुदाय भाषा अथवा अन्य किसी की प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना दिनांक 06.11.2025 को आगामी विधानसभा निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे एवं परिवार सहित समाज के अन्य लोगों को भी मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे.
मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट


Post a comment