

अमदाबाद/कटिहार:-गोलीकांड में घायल 40 वर्षीय शेख आजाद का केएमसीएच में इलाज के दौरान मौत
- by Ashish Pratyek Media
- 04-Feb-2023
- Views
कटिहार/अमदाबाद/मोईन आलम
गोलीकांड में घायल 40 वर्षीय शेख आजाद की मौत देर रात ईलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज कटिहार में हो गई, यहां आप को बताते चले कि अमदाबाद प्रखंड के पूर्वी करीमुल्लापुर पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर पश्चिम टोला गांव में शेख आजाद को उसी गांव के रहने वाले शेख पीरु ने 1 फरवरी को करीब 7 बजे शाम पेट मे गोली मार दी थी, मिली जानकारी के अनुसार दोनो आपस मे रिश्तेदार बताए जा रहे है, गोली मारकर शेख पीरु मौके से फरार हो गया था,शेख आजाद को घायल अवस्था मे अमदाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया हालांकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर द्वारा काफी प्रयास करने के बावजूद भी गोली नहीं निकल पाई थी इसलिए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज कटिहार भेज दिया गया था, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल कर शेख आजाद को आईसीयू में रखा था जहां ईलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई, मौत की खबर मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया और पूरा गांव शोक की लहर में डूब गया, वही अमदाबाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार ले गई जहां पोस्टमार्टम के बाद शेख आजाद के शव को उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा है जहां उनके पार्थिव शरीर को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा वोही अमदाबाद पुलिस प्राथिमिकी दर्ज कर अपराधी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है

Post a comment