

पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के नए जीएम बने ए.के.खंडेलवाल।
- by Raushan Pratyek Media
- 31-Oct-2023
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के नये महाप्रबंधक के रूप मे मंगलवार को ए.के.खंडेलवाल ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री खंडेलवाल इसके पूर्व रेलवे बोर्ड में प्रमुख कार्यकारी निदेशक (गति शक्ति) के पद पर पदस्थापित थे। श्री खंडेलवाल ‘‘भारतीय रेलवे इंजीनियरिंग सेवा‘‘ (IRSE) के 1987 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं। वे एम.एन.आई.टी.,जयपुर से सिविल इंजीनियरिंग संकाय में स्नातक तथा आई.आई.टी, रूड़की से एम.टेक की डिग्री प्राप्त किया है । नये महाप्रबंधक ए.के.खंडेलवाल करीब 34 वर्षों से भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे के निर्माण और रखरखाव में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।दक्षिण मध्य रेलवे में एईएन/बेल्लमपल्ली के रूप में अपनी रेल सेवा कि शुरूआत करने वाले श्री खंडेलवाल दक्षिण रेलवे, उत्तर रेलवे, रेलवे बोर्ड और उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक प्रोजेक्ट में अपनी महत्वपूर्ण सेवा दे चुके हैं। रेल मंत्रालय ने इनके कौशलता को देखते हुए रेलवे बोर्ड मे गति शक्ति निदेशालय मे पहला प्रधान कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया था। इस दौरान भारतीय रेलवे द्वारा वर्ष 2022-23 में सर्वाधिक रेलवे ट्रैक की कमीशनिंग की गयी।

Post a comment