बेगूसराय साई की रसोई में पहुंचे प्रवासी रूस के विदेशी सैलानी एलेक्सी



नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर


बेगूसराय साई रसोई में पहुंचे रूस के प्रवासी विदेशी सैलानी एलेक्सी दरअसल अतुल्य भारत का दर्शन करने रूस से भारत आये एलेक्सी पिछले 69 दिनों से भारत दर्शन करने के बाद अपने बेगूसराय प्रवास के दौरान कल रात साईं की रसोई में शामिल हुए और जरूरतमंदों के बीच भोजन परोस इस नेक कार्य मुहिम की प्रशंसा की । एलेक्सी ने बताया भारत के बिहार में गंगा नदी के किनारे बेगुसराय नामक एक शहर है जो महान हिंदी कवि रामधारी सिंह दिनकर का जन्म स्थान है। यहां मेरी मुलाकात 'साईं की रसोई' टीम से हुई जो गरीब और जरूरतमंद लोगों को सामान्य चाय से भी कम कीमत पर भोजन उपलब्ध कराती है। मैं इन अद्भुत लोगों की सराहना करता हूं। इस अभियान का सभी भारतीयों को समर्थन करना चाहिए । विदित हो कि तकरीबन 5 सालों से प्रतिदिन सदर अस्पताल के सामने साईं की रसोई संचालित हो रही है । जिसमें तकरीबन 150 जरूरतमंदों को प्रतिदिन भोजन परोसा जाता है । भोजन के साथ ही अत्यधिक ठंड में कम्बल वितरण , जरूरतमंद परिवार के बेटी की शादी , रक्तदान , कोरोना काल मे ऑक्सीजन सिलिंडर , बाढ़ राहत में मदद समेत अन्य कार्यो में टीम साईं की रसोई तन मन से सहयोग करती रही है । यही वजह है कि आज साईं की रसोई जिले की नजीर बन चुकी है । कोई भी लोग शादी के सालगिरह , जन्मदिन , पुण्यतिथि या अन्य मौके पर रसोई के माध्यम से सेवाभाव देते आये हैं ।

  

Related Articles

Post a comment