

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का BJP से कोई लेना-देना नहीं : मुंद्रिका सिंह चंद्रवंशी
- by Ashish Pratyek Media
- 25-Dec-2022
- Views
पटना : जरासंध स्मारक बुद्ध मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष मुंद्रिका सिंह चंद्रवंशी ने अखिल भारतीय क्षत्रिय चंद्रवंशी महासभा पर सवाल उठाते हुए कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय चंद्रवंशी महासभा के प्रदेश प्रभारी शिवपूजन राम उर्फ शिवपूजन चंद्रवंशी डॉक्टर प्रेम कुमार के आवास पर बैठक कर सीता साहू और डिप्टी मेयर रश्मि चंद्रवंशी को वोट देने के लिए जो अपील किया है । वह गैर संवैधानिक है, समाज को धोखा देने की एक साजिश है । दूसरी बात यह है कि एक तथाकथित फोटोग्राफर ने प्रेम कुमार के आवास संख्या 3 मे हुई बैठक और हमारे कार्यालय का फोटो एक साथ प्रकाशित किया है। जबकि यह बैठक हमारे कार्यालय में हुई ही नहीं है इसको लेकर हम लोगों को बहुत आघात पहुंचा है। उन्होंने कहा कि शिवपूजन राम उर्फ शिवपूजन चंद्रवंशी भी रजिस्टर्ड नहीं है। उन्होंने बताया कि ऐसे घृणित कार्य करके हम लोगों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है ,, इसके खिलाफ हम कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने जा रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि अखिल भारतीय क्षत्रिय चंद्रवंशी महासभा का मामला फिलहाल कोलकाता के कोर्ट में चल रहा है और यहां अभी फर्जी तरीके से कई संस्थानो का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने समस्त समाज के लोगों से अपील किया है कि ममता देवी चंद्रवंशी जो समाजसेवी है वह जात से उठकर काम करती हैं पूर्व में मुखिया भी रह चुकी हैं और शिक्षित भी हैं उन्हें भारी मतों से विजय बनाएं। ।

Post a comment