पटना इंडिगो मैनेजर रूपेश कुमार सिंह हत्याकांड के सभी आरोपी साक्ष्य के अभाव में बड़ी हो गए।



पुलिस ने रुपेश सिंह हत्त्याकांड में ऋृतुराज के अलावा सौरभ, छोटू और आर्यन को आरोपी बनाया था।

पटना:- 12 जनवरी 2021 को शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रुपेश सिंह के अपार्टमेंट के बाहर उनकी गोली मारकर हत्या की गई थी.2021 का रूपेश हत्याकांड काफी चर्चित और विवादित घटना के तौर पर याद किया जाएगा। उस समय रूपेश सिंह हत्त्याकांड की सीबीआई जांच की मांग तेजी से उठी थी। बहुचर्चित इंडिगो मैनेजर रूपेश कुमार सिंह हत्याकांड में आरोपी ऋतुराज के परिवारजनों के साथ साथ पीड़ित रुपेश के परिवार के लोग भी लगातार इस हत्त्याकांड की CBI जांच की मांग कर रहे थे. मामले में  हत्त्याकांड को लेकर पुलिसिया जांच पर कई राजनैतिक दल के अलावा एक दर्जन से ज्यादा सामाजिक संगठनों के द्वारा लीपापोती का आरोप लगाया गया था। साथ ही CBI जांच की माग भी उठी थी ,, सामाजिक संगठनों ने राजधानी पटना के पॉश इलाके में हुए इस हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए बिहार की नीतीश सरकार से रूपेश कुमार सिंह हत्याकांड की सीबीआई जांच की सिफारिश जल्द से जल्द करने की जोरदार मांग उठाई थी आज सभी आरोपी साक्ष्य के अभाव में बड़ी हो गए।।

  

Related Articles

Post a comment