

आरोप : पीएम आवास योजना के सर्वेक्षण में बिथान का आवास सहायक ले रहा दो हजार रुपए
- by Raushan Pratyek Media
- 21-Feb-2025
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना के चल रहे सर्वेक्षण में दलाल और आवास सहायक के मिलीभगत से पैसे का लेनदेन का मामला प्रकाश में आया है। बिथान प्रखंड के बिथान पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने आवास सहायक पर प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वेक्षण के नाम पर अवैध उगाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि आवास सहायक बिना घूस के पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना की सर्वे नहीं करते हैं । ग्रामीणों ने आवास सहायक पर पीएम आवास सर्वेक्षण में घूस लेने का आरोप लगाते हुए उक्त आवास सहायक को पंचायत से हटाने की मांग बिथान के बीडीओ से किया है। साथ ही इसकी प्रतिलिपि मेल के माध्यम से डीएम और डीडीसी को भी भेजा है। बिथान पंचायत के सोनम कुमारी, उर्मिला देवी, श्यामा देवी, पारो देवी, काजल देवी, नेहा देवी, माया देवी व ने प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने के नाम पर बिथान के आवास सहायक अशोक कुमार ने लाभुकों से घूस के रूप में राशि ली है। बिथान के पंचायत समिति सदस्य राहुल कुमार ने भी आवास सहायक पर रुपए लेने का आरोप लगाते हुए बीडीओ से शिकायत की है। प्रखंड विकास पदाधिकारी आफताब आलम ने बताया कि शिकायत मिली है जांच कर कार्यवाइ की जायेगी।

Post a comment