

शैक्षणिक माहौल के साथ छात्र छात्राओं के अच्छे चरित्र निर्माण पर भी ध्यान देना बेहद जरूरी। :सुशांत यादव
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Feb-2025
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर :- प्रदेश में शिक्षा सुधार कार्यक्रम को लेकर बिहार सरकार के स्तर से लगातार पहल की जा रही है।साथ ही शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए भी सरकार के स्तर से कई दिशानिर्देश भी जारी किए गए है। इस बाबत शिक्षक सुशांत यादव उर्फ सुमित बताते है कि वर्तमान समय में बेहतर शैक्षणिक माहौल के साथ साथ सभी शिक्षकों को छात्र छात्राओं के अच्छे चरित्र निर्माण पर भी ध्यान देना बेहद जरूरी है। किसी भी छात्र छात्रा के लिए अच्छा चरित्र उसके जीवन में एकाग्रता लाने में बहुत मददगार साबित होता है और एकाग्रचित प्रयास के माध्यम से सभी छात्र छात्रा शिक्षा रूपी बहुमूल्य रथ पर सवार होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। प्राचीनकाल से ही हमारे गुरुकुलों में भी छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा दीक्षा देने के साथ साथ उनके चरित्र निर्माण पर भी ध्यान दिए जाने की परंपरा चली आ रही है और आज के दौर में हम सभी शिक्षकों को भी उसी परंपरा को निभाने की सख्त जरूरत है। किसी भी छात्र छात्रा का अच्छा चरित्र उसके जीवन की दशा और दिशा बदलने में काफी सहायक होता है। इसलिए एक बेहतर कल के लिए हम सभी शिक्षक साथियों को छात्र छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक माहौल देने के साथ साथ स्वच्छ चरित्र निर्माण के लिए भी एक कुशल मार्गदर्शक के रूप में कार्य करना होगा। एक स्वच्छ चरित्र वाले छात्र छात्रा से ही अपने राष्ट्र,समाज,तथा परिवार के कल्याण की उम्मीद की जा सकती है।

Post a comment