श्रीगुरुनानक एतिहासिक गुरुद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह व सचिव दारा सिंह निर्वाचित घोषित किये गये

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट .


श्रीगुरुनानक एतिहासिक गुरुद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह व सचिव दारा सिंह निर्वाचित घोषित किये गये

दण्डाधिकारी की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ चुनाव


कटिहार जिला के कोढ़ा प्रखंडन्तर्गत महेशवा बिसनपुर में स्थित एतिहासिक गुरुद्वारा प्रबंधक चुनाव में  तख्त हरिमंदिर जी पटना साहिब के वरिय मीत प्रधान लखविंदर सिंह लक्खा , माता मुखौ कौर सम्पत्तो कौर ट्रष्ट गुरुद्वारा भण्डारतल के प्रधान अमरजीत सिंह ने बताया कि श्रीगुरुनानक एतिहासिक गुरुद्वारा महेशवा बिशनपुर में प्रबंधक समिति के प्रधान एवं सचिव पद पर 19 दिसम्बर को दस बजे दिन में जिला से प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी ललित कुमार एवं रौतारा थानाध्यक्ष सोनू कुमार , नवजीत सिंह की निगरानी में शांतिपूर्ण मतदान शुरू कराया गया . मतदान के दौरान पूरी चौकसी बरती गई थी . उपरांत मतगणना की गई . मतगणना पूर्ण होने पर दण्डाधिकारी एवं चुनाव अधिकारी के उपस्थिति में परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि कुल 224 मत डाला गया जिसमें प्रधान पद से सरदार अमरजीत सिंह को 124 एवं कमलजीत सिंह को 93 मत मिले . जबकि 7 मत रद्द किये गये . इस प्रकार सरदार अमरजीत सिंह को 21 मतो के अंतर से विजय घोषित किया जाता हैं . वही सचिव पद के लिए सरदार दारा सिंह को 106 मत प्राप्त हुए जबकि प्रतिपाल सिंह को 94 मत से संतोष करना पड़ा.  24 मत रद्द किये गये . इस प्रकार दारा सिंह 12 मतों के अंतर से विजयी घोषित किये गये . गुरुद्वारा प्रबंधक समिति का चुनाव सम्पन्न कर श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष दोनो विजयी प्रधान व सचिव ने गुरु का आशीष शीष नवाकर लिया . गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ने शांति पूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने पर दण्डाधिकारि ललित कुमार , थानाध्यक्ष सोनू कुमार , तख्त पटना साहिब के मीत प्रधान लखविंदर सिंह , भण्डारतल गुरुद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह नवजीत सिंह सहित चुनाव अधिकारी को गुरु मर्यादा अनुसार शिरोपा देकर सम्मान दिया गया . वहीं गुरुद्वारा प्रबंधक समिति का चुनाव शांति पूर्ण सम्पन्न कराने पर सर्व साध संगतों ने आभार जताया . एतिहासिक गुरुद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढागोला साहिब प्रबंधक कमिटि , सेन्ट्रल सिख वेलफेयर सोसाईटी के चेयरमैन सरदार गोविंद सिंह , प्रखंड के सभी गुरुद्वारा प्रबंधकों ने नवनिर्वाचित प्रधान व सचिव को बधाई दी .

  

Related Articles

Post a comment