कड़ाके ठंड को लेकर जामा मस्जिद कमिटि ने 60 गरीबों के बीच कम्बल का वितरण कर मानव सेवा की

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार के बरारी प्रखंड अन्तर्गत कड़ाके की ठंड के बीच पूर्वीबारीनगर पंचायत अन्तर्गत जामा मस्जिद कमिटि राईन टोला बैसाखा घाट में निःसहाय गरीबों के बीच ठंड से बचाव के लिए कम्बल का वितरण किया . कमिटि के अध्यक्ष मो अजीज , सचिव खलील अंसारी , बसीर , मो० नासीर , हारुण , इब्राहिम एक अरविंद मंडल ने बताया कि कमिटि के द्वारा प्रत्येक वर्ष कड़ाके की ठंड में गरीबों को चिन्हित कर उन्हे कम्बल देकर मानव सेवा मूल मंत्र को बरकरार रखा गया है . इस कड़ाके की ठंड में गरीबो के बीच कम्बल आदि देकर मानव सेवा अवश्य करें .

  

Related Articles

Post a comment