

तेजाब हमले से पीड़ितों के लिये जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन।
- by Raushan Pratyek Media
- 11-Mar-2023
- Views
कटिहार/ मनसाही से प्रत्येक न्यूज के लिए सोनी कुमारी की रिपोर्ट।
विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा लगाया गया था शिविर।
कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड कार्यालय परिसर में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकार,कटिहार के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- सचिव अनिल कुमार राम के निर्देशानुसार प्रशिक्षु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। नालसा की योजना के तहत तेजाब हमले से पीड़ित व्यक्ति के लिए विधिक सेवा के बारे में पैनल अधिवक्ता विजय कुमार श्रीवास्तव के द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। पारा विधिक स्वयंसेवक इजहार आलम के द्वारा तेजाब हमले से पीड़ित व्यक्ति को जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाले कानूनी सलाह सहायता और आर्थिक मुआवजा के बारे में बताया गया।पीड़ित व्यक्ति की सूचना मिलती है. तो अपने नालसा के कार्यालय में सूचित करें ताकि पीड़ित को चिकित्सीय मदद और कानूनी सलाह सहायता के साथ पुनरवास् हेतु आर्थिक मुआवजा की राशि का लाभ दे सकें इजहार आलम ने बिहार पीड़ित प्रतिकार योजनाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी शिविर में उपस्थित लोगों को दिया। जागरूकता शिविर में पैनल लॉयर जीवछ प्रसाद साह पी०एल० वी० अनिल प्रसाद मंडल, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।

Post a comment