चार साहिबजादे की शहीदी को समर्पित आठ दिवसीय सुखमणी साहिब का पाठ भवानीपुर गुरुद्वारा में शनिवार से आरंभ होगा

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट

कटिहार जिला के बरारी प्रखंड अन्तर्गत खालसा पंथ के दशम पातशाही के चार साहिबजादे की शहीदी को समर्पित सिख संगत द्वारा ऐतिहासिक गुरूद्वारा भवानीपुर गुरुबाजार काढ़ागोला साहिब में 20 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक शहीदी पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया है . शहीदी पखवाड़ा रोजाना सुखमनी साहिब जी पाठ स्त्री सतसंग सभा सहित संगतो द्वारा गुरुद्वारा साहिब में शनिवार से दोपहर में आरंभ होगा . संगतों से पाठ में शरीक होने की अपील प्रबंधकों ने की है .

  

Related Articles

Post a comment