

बिहार के एक IPS टेंपो से सिविल ड्रेस में निकले औचक निरीक्षण करने, जिलों में मच गया हड़कंप
- by Raushan Pratyek Media
- 09-Apr-2025
- Views
राजधानी में यातायात को सुगम बनाने और लोगो को जाम से निजात दिलाने के लिए लगातार पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान द्वारा सड़को पर अभियान चलाते नजर आ जाते है ।इसी कड़ी में बुधवार को पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान एक अलग रूप में नजर आए है ।जिसे देख आप भी चौंक जाएंगे ।आईपीएस अपराजित लोहान फिलहाल पटना के ट्रैफिक एसपी के पद पर कार्यरत हैं।जिनके द्वारा राजधानी में वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने और नियमों का उलंघन करने वालों पर समन की राशि का जुर्माना कर उन्हें नियमों के अनुकूल चलने का पाठ पढ़ाते हैं तो वही दूसरी तरफ यातायात की कमान संभालने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों की तैनाती का टोह लेने खुद सिविल ड्रेस में पटना की सड़को पर आम आदमी के वेश में टेंपो पर सवार हो कर निकल पड़े जिस दरम्यान पटना ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान पटना हर्ट कहे जाने डाकबंगला चौराहा पहुंचे जहां तैनात कर्मियों को ऑन द स्पॉट क्लास लगा दी है।।

Post a comment