1500 और 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाली अन्विता वर्मा को किया गया सम्मानित


कोल्हापुर में आयोजित 46वीं अखिल भारतीय विद्युत खेल नियंत्रण बोर्ड टूर्नामेंट में बिहार का नाम किया रोशन


पटना, 22 अप्रैल 2025: नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की एकाउंट असिस्टेंट अन्विता वर्मा ने कोल्हापुर में आयोजित 46वीं अखिल भारतीय विद्युत खेल नियंत्रण बोर्ड टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 1500 मीटर और 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर पूरे बिहार का नाम गर्व से ऊंचा किया है।


उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर ऊर्जा विभाग के सचिव एवं सीएमडी, बीएसपीएचसीएल श्री पंकज कुमार पाल ने विद्युत भवन स्थित अपने कार्यालय में अन्विता को सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।


इस अवसर पर श्री पाल ने कहा कि बिहार न केवल विद्युत क्षेत्र में देशभर में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है, बल्कि हमारी विद्युत वितरण कंपनियों से जुड़े खिलाड़ी भी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। अन्विता वर्मा का यह प्रदर्शन न केवल एनबीपीडीसीएल के लिए गौरव का विषय है, बल्कि राज्य की खेल प्रतिभा की ऊर्जा को भी नई पहचान दिलाता है।


उन्होंने आगे कहा कि एक महिला प्रतिभागी के रूप में अन्विता वर्मा ने 1500 मीटर और 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर एक नया इतिहास रच दिया है। उनकी यह कामयाबी निस्संदेह प्रशंसनीय है और अन्य खिलाड़ियों को भी प्रेरित करेगी।


गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में एथलेटिक्स (महिला वर्ग) में बिहार को ओवरऑल द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, जो राज्य की उभरती खेल प्रतिभा का परिचायक है।।

  

Related Articles

Post a comment